चंद्रशेखर आजाद नगर के सेक्टर नंबर 5 को वार्ड नंबर 22 में सम्मिलित करने की उठी मांग

भीलवाड़ा -
राजस्थान यूथ कांग्रेस की जिला मीडिया संयोजक सत्यवीर सिंह सांकरिया के नेतृत्व में शहरवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा चंद्रशेखर आजाद नगर के सेक्टर नंबर पांच को वार्ड नंबर 22 में सम्मिलित करने की मांग की।
सत्यवीर सिंह सांकरिया ने बताया कि चन्द्र शेखर आज़ाद नगर का सैक्टर न. 5 को नए वार्ड न. 6 मे लिया गया है, यह किसी भी प्रकार से ठीक नहीं है। पूर्व में पुरे चन्द्र शेखर के सभी सैक्टर का एक ही वार्ड था। परन्तु पूर्व में वार्ड के परिसीमन में सैक्टर नं. 5 को दुसरे वार्ड नं. 7 में मिलाया गया था। उस समय भी काफी विरोध किया गया था यह क्षेत्रफल एव भूगोलिक दृष्टि से भी दूसरे वार्ड में मिलाना उचित नहीं है। इसलिए आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन के जरिये विशेष आग्रह किया कि सैक्टर न. 1 से सैक्टर न. 7 को वार्ड न. 22 में मिलाने (जोड़ने) का कष्ट करावे ताकि पूरा चन्द्र शेखर का 1 वार्ड हो जाये जन भावनाओ का ध्यान रखते हुऐ उपरोक्त कार्य करवाने का आदेश फरमावे।
इस मौक़े पर एडवोकेट रोशन सालवी, नवीन माली, हेमेंद्र सिंह राणावत, ओमप्रकाश नागदा, शांतिलाल शर्मा, विकास जैन, आजाद सिंह, अरविंद सिंह, विजय, योगेश कुशल, पुष्पेंद्र सिंह, पवन सिंह, ओम सिंह, राघवेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, अशोक शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, चंदन सिंह, ओम सिंह, रविपाल आदि मौजूद रहे।