भगवान महावीर का जन्म कल्याणक मनाया

By :  vijay
Update: 2025-04-10 14:56 GMT
भगवान महावीर का जन्म कल्याणक मनाया
  • whatsapp icon

पुर। उपनगर पुर में भगवान महावीर का जन्म कल्याण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः सकल जैन समाज की भव्य रैली निकाली गई जो नवकार सेठिया भवन से प्रारंभ होकर पुर के विभिन्न मार्गो से होती हुई तेरापन्थ भवन पहुंची। रैली में सकल जैन समाज के पुरुष सफेद वस्त्रों एवं महिलाए केसरिया साड़ी में कतारबद्ध होकर चल रही थी। रैली में भगवान महावीर स्वामी की जय, त्रिशला नंदन वीर की–जय बोलो महावीर की आदि नारों से आसमान गुंजायमान हो उठा। रैली में तेरापंथ सभा, महिला मंडल, कन्या मंडल युवक परिषद के कई सदस्यों सहित तेरापन्थ सभा अध्यक्ष नेमीचंद सिंघवी, मंत्री राकेश कर्णावट, संरक्षक सुरेशचंद्र सिंघवी, स्थानकवासी समाज के अध्यक्ष रतन लाल सेठिया, मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष विनीत कुमार बोरदिया एवं समाज के भगवती लाल बोरदिया, ज्ञानचंद कोठारी, माणक ढीलीवाल, ज्ञानचंद सेठिया, छोटू सेठिया, सुनील हिरण, महेंद्र खाब्या, नरेंद्र कोठारी आदि कई गणमान्य श्रावक मौजूद थे।

Tags:    

Similar News