जगत कल्याण धाम बालाजी महाराज का मनाया जाएगा जन्मोत्सव

Update: 2025-04-11 07:45 GMT
जगत कल्याण धाम बालाजी महाराज का मनाया जाएगा जन्मोत्सव
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। मानसरोवर झील के पास महाकाली बाबा आश्रम पर जगत कल्याण धाम बालाजी महाराज का जन्म उत्सव 12 अप्रैल को मनाया जाएगा। श्री बालाजी महाराज का काजू बादाम से विशेष चोला चढ़ाया जाएगा। महाकाली बाबा आश्रमजगत कल्याण धाम बालाजी मंदिर के गुरुदेव विशाल शास्त्री ने बताया कि बालाजी महाराज को छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी साथ ही बालाजी महाराज की पंचदेव भूत आरती जल से अग्नि से पुष्पों से सुगंधित द्रव इत्र से व पंचांग धूप से आरती 12.15 बजे की जाएगी। उसके उपरांत भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा।

Similar News