85 गांवों की हरिबोल प्रभात फेरियों का हुआ समागम, भजनों पर झूमे भक्त

By :  vijay
Update: 2025-04-10 15:14 GMT
85 गांवों की हरिबोल प्रभात फेरियों का हुआ समागम, भजनों पर झूमे भक्त
  • whatsapp icon

लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) कस्बे में गुरुवार को दरोगा परिवार द्वारा धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज के बालू दरोगा ने बताया कि पुजारी छीतर दास वैष्णव द्वारा चारभुजानाथ का दुग्धाभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया। पुजारी परिवार द्वारा बैवाण को सजाया गया। जानकारी के अनुसार चारभुजा मंदिर से शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ प्रारंभकी। कस्बे में दरोगा परिवार द्वारा क्षेत्र के 85 गांवों से आई हरिबोल प्रभात फेरियों को आमंत्रित कर वार्षिक उत्सव मनाया गया। हरिबोल प्रभात फेरी कमेटी के प्रभारी वर्धा धाकड़ ने बताया कि आयोजित प्रभात फेरी शोभायात्रा से माहौल भक्तिमय हो गया। गांव में प्रभात फेरी में बाजे ढोलक मंजीरे, एवं वाद्य यंत्रों के साथ भजनो पर झूमते गाते हुए, नजर आए। प्रभात फेरियों का गांव में जगह-जगह स्वागत किया। शोभायात्रा के पुनः चारभुजा मंदिर सराय पहुंचने पर भोजन प्रसादी हुई।

Tags:    

Similar News