नवरात्रा पर विशेष सामूहिक महाअष्टमी दुर्गा पूजा पाठ व लक्ष्मी यज्ञ शनिवार को

भीलवाड़ा -
नवरात्रा पर विशेष सामूहिक महाअष्टमी दुर्गा पूजा पाठ व लक्ष्मी यज्ञ किया जायेगा।
श्री बाबाधाम के परिवार के अलावा कई धर्मप्रेमी इस पूजा में आमंत्रित है। हवन, पूजा व विधि विधान मंत्रोच्चारण द्वारा आहुतियां भी दी जायेगी।
नवरात्रा पर विशेष शनिवार को सांयकाल 8 बजे से 1038वां सुन्दरकाण्ड पाठ श्री बाबा धाम पुलिस लाईन के आगे श्याम नगर पर होगा। एक माला में 108 सुन्दरकाण्ड पाठ होते है। यह श्री बाबा धाम का 1038वां सुन्दरकाण्ड पाठ है। श्री बाबा धाम के विधान के अनुसार साप्ताहिक सुन्दरकाण्ड पाठ प्रत्येक शनिवार को होता है, जिसमें प्रत्येक भक्तजन को श्री बालाजी की ज्योत लगवाई जायेगी तथा प्रत्येक भक्तजनों को श्री बालाजी की प्रार्थना लगाकर आरती का अवसर प्रदान किया जायेगा। जिसमें सैकड़ों भक्तजनों ने आकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण कर सकते है। इस विशेष अवसर पर कई श्री बालाजी के भक्तांे व नेतागण, समाजसेवी, धर्मप्रेमी आमंत्रित है। श्री बाबा धाम के अध्यक्ष श्री विनीत अग्रवाल ने बताया कि ठीक 10.00 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ पूर्ण हो जायेगा। 10.15 बजे आरती होगी, सभी भक्तजनों ने पधारकर धर्म का लाभ लेवें।
मेवाड़ की पवित्र पावन धरती पर औद्योगिक व धर्म नगरी भीलवाड़ा में श्रद्धा आस्था व सबूरी का प्रतीक माँ अन्नपूर्णा श्री बाबाधाम शक्तिपीठ पर विशेष नवरात्रा महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत शक्तिपीठ को मनोरम लाईटों, झण्डियों, चुन्नर, डेकोरेशन रंग बिरंगी झिलमिलाती फरियों व फूलों से सजावट की गयी तथा व्यवस्थित ढ़ंग से सभी भक्तजनों को दर्शन हो सके ऐसी व्यवस्था श्री बाबाधाम परिवार के सेवादारों द्वारा की जायेगी। सारे कार्यक्रम श्री बाबाधाम के अध्यक्ष विनित अग्रवाल के सानिध्य में बाबाधाम के आचार्य पं. योगेन्द्र शर्मा, पं. गोविन्द गौतम, पं. शिवप्रकाश जोशी व अन्य पण्डितों के द्वारा मंत्रोच्चारण व विधी विधान के साथ की जाती है। नवरात्रा के सभी दिनो में हजारों भक्तो ने दर्शन किये।