आकोला में शक्ति का प्रतीक नेजा निकला

By :  vijay
Update: 2025-04-08 13:48 GMT
आकोला में शक्ति का प्रतीक नेजा निकला
  • whatsapp icon


आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे में मंगलवार को शक्ति का प्रतीक नेजा निकला। स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव के तहत इस दिन 3 बजे छल महाराणी मंदिर प्रांगण से शक्ति का प्रतीक नेजा ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से रवाना हुआ जो 4:30बजे भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर चौक पहुंचा। जहां पर विशेष आरती हुई तथा ग्रामीणों द्वारा पुजारियो (भोपाजी)का साफा बंधवा कर स्वागत किया। इसके बाद नेजा गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए। छल महाराणी मंदिर चौक पहुंचा जहां विशेष आरती हुई और प्रसाद वितरित किया तथा क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष व छोटे-छोटे बच्चे उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News