विश्व नवकार दिवस कल, जैन समाज करेगा नवकार का जाप

By :  vijay
Update: 2025-04-08 12:35 GMT
विश्व नवकार दिवस कल, जैन समाज करेगा नवकार का जाप
  • whatsapp icon

आसींद जीतो एवं सकल जैन संघ की प्रेरणा से विश्व नवकार दिवस पर वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा इंद्रमल भंवरी देवी प्रवचन हाल में बुधवार को प्रातः 8.01 बजे से नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप महासती प्राची म.सा. आदि ठाणा 4 के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। महासती ने मंगलवार को प्रातः पुरानी परासोली से विहार करके आसींद में मंगल प्रवेश किया।

महासती ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कर्म जो हमने किए है वो हमे ही भोगने पड़ेंगे।कर्म किसी को भी नहीं छोड़ते है यहां तक कि जो तीर्थंकर हुए है उन्हें भी कर्मों को भोगना पड़ा है। जैसा हम बीज बोएंगें वैसा ही हमे मिलेगा। राग और द्वेष को खत्म करना है जिस दिन यह खत्म हो गया उस दिन आप जैन कहलाने के अधिकारी हो, जो आत्मा को जानता है वह जैन है। संसार का हर जीव शांति चाहता है तो फिर अशांति का वातावरण निर्मित ही क्यों करें। शांति रखने से परिवार , व्यापार , मित्रता सभी अच्छे से चलते है। साध्वी देवांशी ने भगवान महावीर की गाथा का 19 वे भव का वाचन किया जिसे सुनकर श्रावक श्राविकाएं मंत्र मुग्ध हो गए। श्रावक सुरेंद्र संचेती ने बताया कि भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 10 अप्रैल को तप त्याग के साथ मनाया जाएगा । इस अवसर पर शोभा यात्रा एवं दीक्षार्थी भाइयों का वरघोड़ा सकल जैन संघ द्वारा निकाला जायेगा।

Tags:    

Similar News