आसींद मंजूर आसींद कस्बे में मंगलवार को हजरत कय्यूम शाह का 91 वा सालाना तीन रोजा उर्स कुल की रस्म के साथ संपन्न हुआ, कुल की महफिल में देश के कोने कोने से आए कव्वालो ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किया और कव्वाली पर अकीदतमद झूमते हुए नजर आए, बाद में दुआ हुई और देश में भाईचारे की दुआ मांगी गई
