स्कूटी/छात्रवृति की आक्षेपपुर्ति एवं अनुप्रति कोचिंग योजना के आवेदन आमंत्रित

Update: 2025-04-04 15:11 GMT
स्कूटी/छात्रवृति की आक्षेपपुर्ति एवं अनुप्रति कोचिंग योजना के आवेदन आमंत्रित
  • whatsapp icon



भीलवाडा, । कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना वर्ष 2024-25 में विद्यार्थी स्तर पर लंबित आवेदनों के आक्षेप पूर्ति की अंतिम तिथी 09 अप्रैल तथा जिला नोडल महाविद्यालय द्वारा जांच/मुख्यालय को फॉरवर्ड करने की अंतिम तिथी 15 अप्रैल है। इस के लिए आवेदनकर्ता द्वारा अध्ययनरत महाविद्यालय से संपर्क कर ऑब्जेक्सन की कमी-पुर्ति करवाई जानी है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं मेडिकल, नीट, इंजीनियरिंग, सीए, क्लेट आदि तथा सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओ सिविल सर्विसेज, आर.ए.एस. एवं अधीनस्थ, रीट, सब-इन्सपेक्टर, पटवारी, कॉन्स्टेबल आदि की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने के लिए अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय (जैन, सिक्ख, बौद्ध, ईसाई, पारसी, मुस्लिम) के पात्र अभ्यर्थी मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में 12 अप्रेल तक आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र एसएसओ पोर्टल ीजजचेरूध्ध्ूूण्ेवण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर ब्ड ।दनचतंजप ब्वंबीपदह प्बवद पर क्लिक कर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है

Tags:    

Similar News