प्राचार्य को ABVP के छात्र नेताओं ने दिया ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2025-04-04 17:55 GMT
प्राचार्य को ABVP के छात्र नेताओं ने दिया ज्ञापन
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा | आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर मंत्री शिव सिंह चौहान के नेतृत्व में mlv कॉलेज भीलवाड़ा मैंप्राचार्य महोदय को ज्ञापन दिया गया।

प्रांत कार्य समिति सदस्य दीपा जाट ने बताया कि महाविद्यालय के पुस्तकालय में अनेक प्रकार की असुविधाएं चल रही है जेसे सीटों की कमी होना समय सुनिश्चित न होना Wi-Fi का ना चलना साफ सफाई ना होना पर्याप्त बिजली वह ठंडी हवा न मिलाना एवं पुस्तक के उपलब्ध न करवाना इन सभी प्रकार की समस्याओं में सुधार किया जाए एवं आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए जिससे महाविद्यालय में पढ़ने वाले समस्त विद्यार्थियों बाहर प्राइवेट लाइब्रेरी में पैसे बर्बाद करने से एवं साथ ही अच्छी सुविधा उपलब्ध करवा कर समस्त विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार की ओर जाने से बचाया जा सकता है ।

ज्ञापन के दौरान कृष्ण आचार्य ,दिव्या प्रजापत ,मनीषा ,रानू ,राहुल कोली ,त्रिलोक, सूरज ,आदित्य ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News