कार की टक्कर से बाइक सवार बूंदी के दो युवक घायल, कोटा रैफर किया
By : prem kumar
Update: 2025-04-10 14:56 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के नला का माताजी क्षेत्र में कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गये, जिन्हें बिजौलियां में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया गया।
बिजौलियां थाने के दीवान विजय सिंह ने बताया कि बूंदी जिले के पराणा निवासी महेंद्र पुत्र विष्णु मारु भाट व मुकेश पुत्र राजू मारु भाट गुरुवार को बाइक पर बिजौलियां से अपने गांव जा रहे थे। नला का माताजी क्षेत्र में पीछे से आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महेंद्र व मुकेश घायल हो गये, जिन्हें बिजौलियां अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को कोटा रैफर कर दिया गया।