एनजीटी के निर्देशानुसार कोठारी नदी को प्रदूषण व अतिक्रमण मुक्त कर हरियाली युक्त बनाएं

By :  vijay
Update: 2025-04-01 12:48 GMT
एनजीटी के निर्देशानुसार कोठारी नदी को प्रदूषण व अतिक्रमण मुक्त कर हरियाली युक्त बनाएं
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधु को पत्र लिखकर एनजीटी के रिट सं. 02/2022 बाबूलाल जाजू व अन्य में पारित आदेश की पालना में कोठारी नदी का सीमांकन करने, नदी को प्रदूषणमुक्त करने, अतिक्रमण हटाने, नदी के दोनों किनारों पर 2 लाख पौधे लगाकर प्राकृतिक रिवरफन्ट विकसित करने की मांग की है।

जाजू ने बताया कि कोठारी नदी भीलवाड़ा शहर के बिल्कुल समीप है, जो अतिक्रमण व प्रदूषण व गंदगी से घिरी हुई है। शहर का कचरा व निर्माण अपशिष्ट (मलवा) भी वहां डाला जाता रहा है। संपूर्ण भीलवाड़ा का सिवरेज मलमूत्र वाला करोड़ों लीटर पानी प्रतिदिन कोठारी नदी में जा रहा है जिससे इसका मूल स्वरुप नष्ट हो चुका है। नदी पर लाखों की संख्या में आने वाले प्रवासी पक्षी भी नदी में गंदगी के कारण आना बंद हो गये है। जाजू ने बताया कि कोठारी नदी के दोनों ओर सैकड़ों करोड़ रुपये की भूमि पर अवैध अतिक्रमण है।

जाजू ने बताया कि तत्कालीन जिला कलक्टर आशीष मोदी द्वारा प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, नगर परिषद, नगर विकास न्यास, राजस्व तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ नदी का अवलोकन कर वहां से अतिक्रमण भी हटवाया था तथा कोठारी नदी पर अतिक्रमण न हो, इसके लिए न्यास के अधिशाषी अभियंता की भी नियुक्ति की गई थी बावजूद उसके वहां पर पुनः अतिक्रमण हो रहा है एवं शहर का कचरा व मलवा जा रहा है तथा अनेक कॉलोनियों का सिवरेज वाला पानी वहां जा रहा है। जाजू ने कहा कि एनजीटी के आदेशों की पालना नहीं होती है तो उनके द्वारा अवमानना की कार्यवाही हेतु मजबूर होना पड़ेगा।

Tags:    

Similar News