नेशनल पैरा फेंसिंग चैंपियनशिप में पांच कांस्य व चार रजत पदक प्राप्त

By :  vijay
Update: 2025-04-01 15:04 GMT
नेशनल पैरा फेंसिंग चैंपियनशिप में पांच कांस्य व चार रजत पदक प्राप्त
  • whatsapp icon


आसींद : भारतीय पैरालंपिक कमेटी द्वारा आयोजित नेशनल पैरा फेंसिंग चैंपियनशिप भुवनेश्वर उड़ीशा में दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन राजस्थान के सचिव हिम्मत सिंह गुर्जर ने बताया कि राजस्थान पैरा फेंसिंग टीम ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 कांस्य पदक , 4 रजत पदक सहित 9 पदक जीत जीते।

पुरुष टीम प्रतिस्पर्धा सैबर इवेंट में कैलाश चंद गुर्जर के रजत पदक, विश्वजीत शेखावत के रजत पदक ,श्याम लाल गुर्जर के रजत पदक , रतन लाल मीणा के रजत पदक जीते । पुरुष टीम प्रतिस्पर्धा Epee इवेंट में राजेंद्र सेसमा के कांस्य पदक , रतन लाल मीणा के कांस्य, विश्वजीत शेखावत के कांस्य पदक, कैलाश चंद गुर्जर ने कांस्य पदक जीता । सभी खिलाड़ियों को एवं टीम कोच श्री गोवर्धन लाल जी गुर्जर को दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन राजस्थान की अध्यक्ष राजबाला सैनी , कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव हिम्मत सिंह गुर्जर ने बधाई दी ।

Tags:    

Similar News