
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में नवरात्रि के पावन पर्व पर एक शाम रड़ा की माता जी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन कल तीन अप्रैल गुरुवार को किया जाएगा । धर्मराज माली ने बताया रड़ा की माताजी के नवरात्रा के पर्व कल 3 अप्रैल गुरुवार को एक शाम रड़ा की माताजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा । जिसमें बगड़ावत विनोद गुर्जर एंड पार्टी व रामराज गुर्जर द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां देंगे । मनसा रंगीली व सोनू डांसर नृत्य की प्रस्तुति देंगे ।।