नवरात्रि में माँ दधिमथी मंदिर में लगी भक्तों की भीड़

By :  vijay
Update: 2025-04-06 17:53 GMT
नवरात्रि में माँ दधिमथी मंदिर में लगी भक्तों की भीड़
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा |माँ दधिमती मंदिर आजाद नगर भीलवाड़ा में अष्टमी पर भक्तों की भारी भीड़ लगी।mसुबह से ही भक्तों का मंदिर में दर्शन करने आना शुरू हो गया । मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया प्रातः काल सुबह माता जी का दुग्धाभिषेक किया गया एवं तत्पश्चात विशेष श्रृंगार किया गया।

मंदिर को रोशनी से सजाया गया मंदिर प्रांगण में भी गुब्बारे, झालरे लगाई गई। दिनभर भक्तों ने माता दी जी के दर्शन किए ।

सायंकाल महा आरती के बाद मां दधिमती का मंगल पाठ किया गया। मंगल पाठ में भक्तों ने बड़े ही ध्यान मग्न होकर भाग लिया ।फिर भजनों की सरिता बही,इसमें माता जी के अनेक भजन गाए गए और भक्तगणो ने झूम झूम कर भजनों पर आनंद से नृत्य किया। इसके बाद माता जी का पोढावना कार्यक्रम रहा ।सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

दाधीच समाज न्यास अध्यक्ष हरि प्रकाश कंठ एवं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हीरालाल ओझा ने सभी का आभार प्रकट किया

Tags:    

Similar News