
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती चावंड़िया गांव में आज रविवार को नवरात्रा के समापन पर माता जी का नेजा निकाला गया, जिसमें आगामी वर्ष की भविष्यवाणी की तथा ज्वारा का विसर्जन किया गया । चावंडिया गांव में चामुंडा मात मंदिर से नेजा प्रारंभ हुआ, जो ढोल नगाड़ों के साथ गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए बालाजी चौक में पहुंचा, जहां दो अन्य माताजी का नेजा भी शामिल हुआ, इसके बाद तीनों ही नेजे चारभुजा मंदिर होते हुए चामुंडा माता तालाब पर पहुंचे, जहां पर नवरात्र घट स्थापना पर कलश में उगायें ज्वारे के साथ ही भभुति का विसर्जन किया गयाक्ष। इसके बाद माताजी ने आगामी साल को लेकर भविष्यवाणी की । इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।।