चावंडिया श्याम ने तुलसी संग लिए फेरे

By :  vijay
Update: 2025-04-06 17:48 GMT
चावंडिया श्याम ने तुलसी संग लिए फेरे
  • whatsapp icon

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बनकाखेड़ा ग्राम पंचायत के चावंडिया गांव तुलसी विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें चावंडिया श्याम ने तुलसी संग सात फेरे लिये । ग्रामीण शंकर सिंह सोलंकी ने बताया कि गांव में बृजमोहन ओझा के द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रविवार को तुलसी विवाह समारोह का आयोजन किया । प्रातः 9:15 बजे चारभुजा नाथ मंदिर से ठाकुर जी रजत रेवाड़ी में विराजमान होकर भक्तों के साथ गाजे-बाजे से ठाकुर जी की बारात प्रारंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष शामिल हुए, महिला पुरुष भजनों पर भगवान के बारात में नाचते जाते हुए चले, जिसका जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा का ठाकुर जी की बारात का स्वागत किया गया ,। हर कोई ठाकुर जी की बारात में शामिल होकर अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा था । प्रातः 10:15 बजे बारात तुलसी विवाह स्थल पर पहुंची, जहां ओझा परिवार के द्वारा ठाकुर जी की बारात का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया । इसके बाद सुबह 11:15 बजे ठाकुर जी ने तोरण मारा, इसके बाद तुलसी संग गठबंधन में बंधकर चवरी में पहुंचे, यहां पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बाद चावंडिया श्याम ने माता तुलसी ने साथ सात फेरे लिए, इसके बाद ठाकुर जी और माता तुलसी को विदाई दी ।।

Tags:    

Similar News