
भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) नगरपालिका हमीरगढ़ में रामनवमी का पर्व भक्तिमय माहौल में मनाया गया। सुबह से ही धार्मिक गतिविधियों का दौर शुरू हो गया। भोर में तलाब की पाल स्थित रघुनाथ मंदिर से भगवान राम की झांकी के साथ नगर में जुलूस निकाला गया। रात्रि 8 बजे गुर्जर मोहल्ला चौराहे स्थित राम जानकी मंदिर में सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया व छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। भगवान की जन्म आरती के बाद 56 भोग लगाए गए। मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भर गया। महिलाओं और पुरुषों ने नृत्य करते हुए बधाई गीत गाए। प्रसाद वितरण किया। इस दौरान सभी सनातनी मौजूद रहे।