सरकारी स्कूल के कक्षा पहली से 12 तक के बच्चों के खातों में पहुंची राशि
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-04-01 13:10 GMT

भीलवाड़ा। सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत प्रदेश के कक्षा पहली से बाहरवीं तक 32 लाख 61625 छात्रों के खाते में 260.93 करोड़ रुपए की राशि जमा हो गई है। यह राशि बच्चों के यूनिफार्म सिलाई और बैग के लिए मिली है। इनमें पहली से कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं और कक्षा नवीं से बारहवीं तक की छात्राओं को आठ-आठ सौ रुपए की राशि दी गई है। वित्तीय वर्ष सोमवार को समाप्त होने से खाते में राशि पहुंचा दी गई है।