
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के पक्षी ग्राम चावंडिया में सात दिवसीय भागवत कथा एवं तुलसी विवाह का विधिवत शुभारंभ कलश यात्रा के साथ संपन्न हुआ । कथा आयोजक अनिल कुमार ओझा ने बताया कि कलश यात्रा चामुंडा माता मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए, कथा स्थल पर संपन्न हुई साथ दिवसीय कथा के साथ-साथ तुलसी विवाह का आयोजन किया जाएगा । कलश यात्रा मे श्री श्री 1008 राम स्नेही दास महाराज एवं रामेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री श्री 108 बालक दास महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ । भागवत कथा का विधिवत वचन पंडित दुर्गेश चतुर्वेदी के मुखारविंद से किया जाएगा । कलश यात्रा में संपूर्ण गांव एवं आसपास के क्षेत्र से अनेक प्रभात फेरियों एवं श्रद्धालुओं ने भाग लिया । प्रभात फेरियों के भजनों का आनंद देखते ही बनता था ।।