
भीलवाड़ा । काछोला अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत शाखा महुआ में सेमिनार आयोजित की गई l शाखा प्रबंधक विनीत माहेश्वरी ने बताया कि केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की तीन बहु राज्य सहकारी समितियां - राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (NCOL) भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (BBSSL) राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (NCEL) की सदस्यता एवं हिस्साधारिता ली जा सकती है , इनके द्वारा प्रदत्त सुविधाओं एवं लाभ के बारे में विस्तृत चर्चा की गई l शाखा प्रबंधक द्वारा लैपटॉप पर वीडियो के माध्यम से सहकारिता की नई तीन बहु राज्य सहकारी समितियों का उद्देश्य उत्तम बीजों का खेती में प्रयोग, जैविक खेती कर कीटनाशकों एवं रसायनों का न्यूनतम उपयोग एवं उत्तम गुणवत्ता के उत्पादों का निर्यात करने के बारे में जानकारी दी गई जिससे कि देश में खाद्यान्नों के आयत में कमी हो । कार्यक्रम में बैंकिंग सहायक सतीश कुमार मीणा व्यवस्थापक त्रिलोक साहू, प्रेमचंद शर्मा शंकर लाल सुथार गोपाल लाल जोशी संजय शर्मा, मनोज कुमार बैरागी कैलाश पाराशर घनश्याम कंजर राजेश गुर्जर शिवनाथ व अन्य किसानों ने भाग लिया l