राजस्थान दिवस पर मृत्युंजय नाटक ने बांधा शमा, दर्शक हुए भाव विभोर

गंगापुर एतिहासिक नगरी गंगापुर की पावन धरा पर नगर पालिका द्वारा राजस्थान दिवस के पावन पर्व पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर के प्रांगण में एक दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्कार भारती भीलवाड़ा की प्रस्तुति "मृत्युंजय" का मंचन किया गया। यह नाटक दर्शकों को बाँधने मे सफल रहा वही सुधी श्रोतागण भाव विभोर हो गए। बीच-बीच में इंकलाब जिंदाबाद ,भारत माता की जय के नारे लग रहे थे।
मृत्युंजय नाटक युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्र प्रथम की भावना को जागृत करता है साथ ही भगत सिंह के जीवन के अनछुए पहलुओं को उजागर करता है।
कार्यक्रम प्रभारी दीपक सुथार ने बताया कि नाटक की प्रभावी प्रस्तुति शहीद-ए-आजम भगतसिंह को कम उम्र में ही दार्शनिक क्रान्तिवीर, लेखक, समाज सुधारक, युगदृष्टा के रूप में स्थापित करती है।
नाटक का निर्देशन हरीश पंवार ने किया था और इसके लेखक हैं जयपुर के रंगकर्मी फरहान शेख ।
परिकल्पना प्रदीप देशवाल, नई दिल्ली, सयोंजन व संचालन विजयपाल वर्मा द्वारा किया गया सकत ही वस्त्र विन्यास विश्वास पात्रिया ने किया।मंच सज्जा श्री के जी कदम द्वारा की गई। संगीत निर्देशन हरीश पंवार का रहा। प्रकाश व्यवस्था अनीमेष आचार्य ने की ।
नाटक में भगत सिंह की मुख्य भूमिका राहुल शर्मा, मुम्बई द्वारा निभाई गई चंद्रशेखर आजाद श्री गुलाब सिंह, मां की भूमिका में नीलम आचार्य सुखदेव की भूमिका गौतम शर्मा ने दर्शकों को अभिभूत कर दिया।
इसके अतिरिक्त लगभग 20 कलाकारों ने इस प्रस्तुति को सफल बनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजेंद्र त्रिवेदी, रूपलाल जाट एवं संजय रुहिया , नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली, गोपाल दाधीच ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष शिवलाल जीनगर, l प्रहलाद सुथार, धीरज चंदेल, मनीष तिवारी, कन्हैयालाल माली, भेरूलाल भील जीएसएस अध्यक्ष अरविन्द चौधरी, अमित तिवारी, शंकर सिंह राणावत, संतोष पारीक, शोभालाल जीनगर, के साथ कई गणमान्य गण उपस्थित थे
नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने अंत मे सभी का आभार व्यक्त किया।