
भीलवाड़ा। गाडरमाला मदीना मस्जिद के पेश इमाम रागिब हुसैन साहब ने ईदगाह में अदा करवाई । ईद की नमाज इसी मौके पर सरपंच बद्री लाल जाट, सुवाणा पंचायत समिति के सदस्य कैलाश सोनी, शिव गौड़ ने मदीना मस्जिद के पेश इमाम साहब वे सदर हाफिज मंसूरी,अजीज उस्ताद, समसूदीन मंसूरी, की दस्तार बंदी करवाई। ऐजाज मोहम्मद ने बताया कि इसी मौके पर शरीफ मीर, शरीफ नीलगर, आजाद नीलगर, मुंशी नीलगर , यूथ कांग्रेस अध्यक्ष जफर मीर वे समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे। वे मदीना मस्जिद कमेटी की तरफ से भी सभी की दस्तार बंदी करवाई गई इसी मोके पर कारोई थाने के थाना प्रभारी भी मय जाप्ता सुरक्षा में मौजूद थे। उनका भी कमेटी की ओर से माला पहनाकर वे साफा बंधवाकर स्वागत किया गया।