राव समाज महिला संगठन ने मनाया फाग महोत्सव और होली स्नेहमिलन
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-03-31 07:55 GMT

भीलवाड़ा। शास्त्री नगर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर राव समाज महिला संगठन ने फाग महोत्सव और होली स्नेहमिलन का आयोजन राव महिला मंडल के सानिध्य में किया गया | श्रीमती रिंकू राव ने बताया कि आयोजन में भीलवाड़ा, उदयपुर, चितौड़गढ़,कपासन, मावली,जयपुर, राजसमंद सहित अन्य स्थानों से महिलाओं ने आयोजन में भाग लिया। इस दौरान भजन गायक शिला कंवर के भजनों पर उपस्थित महिलाओं ने फाग खेला, चेयर रेस, चम्मच रेस के साथ समाज की महिलाओं व बच्चों द्वारा अलग अलग बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई, विजेताओं को पुरस्कृत किया गया महिलाओं द्वारा एक दूजे को नववर्ष ओर नवरात्रा की हार्दिक बधाई दी। इस दौरान समाज की महिलाएं सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।