हमीरगढ़ में ईद का जश्न:सैकड़ो लोगों ने अदा की नमाज, एक दूसरे को दी मुबारकबाद

हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी)
कस्बे में ईद का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह मस्जिदों और ईदगाहों में पेश ईमाम ने नमाज अदा करवाई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। हमीरगढ़ सहित ग्रामीण इलाकों में भी ईद की खुशियां देखी गईं। पेश इमाम हाफिज शाहबाज आलम ने बताया कि यह त्योहार उन लोगों के लिए विशेष है, जो पिछले कई दिनों से रोजा रखकर खुदा की इबादत कर रहे थे। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी ईदगाह पहुंचकर लोगों को बधाई दी। बच्चों में त्योहार को लेकर विशेष उत्साह दिखाई दिया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी संजय गुर्जर अपने दल के साथ तैनात रहे। नमाज के बाद समाज के लोग कब्रिस्तान भी गए। जहां अपने पूर्वजों को याद किया lनया बाजार स्थित जामा मस्जिद से ईदगाह तक जुलूस के रूप में पहुंचेl मुख्यालय के ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी। बच्चों में ईद को लेकर गजब का उत्साह दिखा। ईद के दिन सुबह से ही बच्चे नए कपड़ों में सजधज कर तैयार थे। नया बाजार स्थित ईदगाह में जामा मस्जिद के इमाम निजाम अहमद ने ईद की नमाज अदा करवाई। मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दी। घरों में लजीज पकवान बनाए गए। इस दौरान ईद की सौगात ईदी भी बांटी गई। अन्य समुदाय के लोगों ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी। ईद का दिन रोजेदारों के लिए अल्लाह का इनाम है,अपनी और परिवार की दुआ के साथ देश की तरक्की, अमन चैन और हिफाजत के लिए भी दुआ मांगी lइस मौके पर कस्बे सहित क्षेत्र के आसपास के लोग आदि मौजूद रहे l