भारत विकास परिषद भीलवाड़ा शहर की सभी 7 शाखाओं का शपथ ग्रहण समारोह 6 को

भीलवाड़ा ! भारत विकास परिषद भीलवाड़ा शहर में सेवारत सभी सातों शाखाओ के वर्ष 2025-26 के नव निर्वाचित दायित्वधरियों एवं नवीन सदस्यों का शपथग्रहण समारोह 6 अप्रैल को रामनवमी पर दोपहर 3:00 बजे माधव गौशाला में गौ सेवा के साथ शुरू होगा। शहर समन्वयक श्याम कुमावत ने बताया कि गायो को सभी सदस्य अपने हाथों से लापसी खिलायेगे। दोपहर 3.30 बजे से शपथग्रहण होगा।
कार्यक्रम को लेकर सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। सामूहिक वंदेमातरम् महाराणा प्रताप शाखा की महिला सदस्य, मंच सज्जा आज़ाद शाखा, मंच संचालन -सुमित जागेटीया एवं सुभाष शाखा, आमंत्रण एवं मुख्यअतिथि का चयन रजनीकांत आचार्य एवं सुमित जागेटिया, लेबल पिन, उपरने एवं कार्यक्रम बैनर सुभाष शाखा, शपथग्रहण पत्रक रजनीकांत आचार्य, टेंट/माईक एवं कुर्सिया एवं कैटरिंग,दीपक , घी ,तस्वीरे -विवेकानंद, पंडाल में सेवाकार्यों के बैनर भगतसिंह शाखा, गायों के लिए लापसी बनवानेकी व्यवस्था गोविंद प्रसाद सोडानी एवं हेमंत शर्मा, अल्पाहार एवं भोजन निर्माण व्यवस्था प्रताप शाखा, भोजन वितरण व्यवस्था वीर शिवाजी शाखा, रंगोली मीरा शाखा, मुख्य उद्बोधन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक सुरेश भाई, लघु नाटिका मंचन कूडोज़ किड्ज़ स्कूल के बॉलको के द्वारा दी जाएगी। कार्यक्रम के उपरांत सांवलिया सेठ मंदिर में आरती होगी।