मोक्ष धाम में डलवाई लकड़ीया

By :  vijay
Update: 2025-04-03 15:03 GMT
मोक्ष धाम में डलवाई लकड़ीया
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा | वार्ड 42 के पार्षद रोमा किशोर लखवानी की प्रेरणा से प्ररित हो कर संघ के महानगर सामाजिक सदभावना सह प्रमुख सोना प्रोसेस में कार्यरत पदम जैन ने शास्त्रीनगर मोक्षधाम में एक ट्रॉली सुखी लकडी डलवाई |किशोर लखवानी ने पदम जैन को इस पुनीत कार्य पर धन्यवाद दिया| लखवानी ने बताया की इस प्रकार की सेवाओं से हर व्यक्ती को जुड़ाना चाहिए | 

Similar News