
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर भेंट हुई । मुख्यमंत्री शर्मा ने अपने महत्वपूर्ण समय निकाल कर पूर्व कैस कला बोर्ड सदस्य प्रहलाद सेन और सैन समाज राजस्थान के प्रमुख नेताओं से समाज के विकास और उत्थान हेतु सार्थक चर्चा की और केंद्र, राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने का आह्वान किया है। साथ ही क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी चर्चा हुई और समस्याओं को पूर्ण रूप से हल करने का आश्वासन दिया।