
भीलवाड़ाग्रीन वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन पासंल रोड़ में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ माला पानेरी के निर्देशन में साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें साइबर सेल इंचार्ज अंकित यादव एवं सहयोगी छोटु ने साइबर चेतना से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षणार्थियों को महिला सुरक्षा से संबंधित राज कोप एवं सिटीजन एप ,एम कवच, संचार साथी एप संबंधित जानकारी दी गई एवं इन एप को डाउनलोड करवाया गया ।सभी प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा साइबर फ्रॉड से संबंधित विभिन्न प्रश्नों का समाधान अतिथियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में व्याख्याता मीनाक्षी मीणा, प्रीति अरोड़ा, श्वेता भाल, डॉ शशि जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही एवं संचालन शीला टेलर ने किया।