खाखरा वाला देवता मन्दिर पर मूर्ति स्थापना, 10 को होगा कन्या भोजन

भीलवाड़ा। । उपनगर सांगानेर के प्रसिद्ध धर्म स्थल खाखरा वाला देवता के स्थान पर नवरात्र महोत्सव की 13 दिवसीय अनुष्ठानों की गुरुवार को पूर्णाहुति होगी। बुधवार को आश्रम परिसर में श्री कन्हैयाभारती जी की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में विद्वान पंडितों ने भाग लिया गुरुवार को। मंदिर में तेरस के अवसर पर 13 दिवसीय नवरात्र महोत्सव की हवन यज्ञ के साथ पूर्णाहुति होगी।
पुजारी श्यामलाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति तेरस के अवसर पर सुबह 5:15 बजे मंशापूर्ण महादेव मंदिर में विद्वान पंडितों के साथ नमक चमक अभिषेक होगा। आचार्य धर्मेश व्यास के सानिध्य में 10:15 बजे नवरात्र महोत्सव की पूर्णाहुति का यज्ञ है हवन किया जाएगा। आगामी मई माह में होने वाले नानी बाई को मायरो कथा को लेकर अभिजीत मुहूर्त में ध्वजा रोहण कार्यक्रम रखा गया है। श्री श्री 1008 खांखरा वाले देवता सांगानेर में 6 से 10 मई तक कथा व्यास प.पू.गोभक्त श्री राधाकृष्ण जी महाराज के मुखारविंद से नानी बाई रो मायरो कथा का वाचन होगा। कथा के साथ ही श्री पंचकुंडीय महारूद्र यज्ञ एवं कलश स्थापना भी होगी। 4 दिवसीय आयोजन में प्रभात फेरी संगम का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए ध्वजारोपणम के साथ ही धार्मिक आयोजन की शुरुआत होगी। गुरुवार को ब्रह्मभोज एवं भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा।