बाड़ा व रोड़ी में लगी आग, ग्रामीणों ने पाया काबू

By :  vijay
Update: 2025-04-09 14:40 GMT
बाड़ा व रोड़ी में लगी आग, ग्रामीणों ने पाया  काबू
  • whatsapp icon

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बड़लियास के समीपवर्ती सिंहपुरा गांव में अज्ञात कारणों के चलते एक रोड़ी व बाड़े में आग लग गई, जिससे समय रहते ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया । दीवान बजरंग लाल ने बताया कि सिंहपुरा गांव में भगवत सिंह पिता देबी सिंह राजपूत की रोड़ी व दातार सिंह अर्जुन सिंह के बाड़े में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, जिससे ग्रामीण में पानी की टैंकर की मदद से समय रहते आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक रोड़ी में रखी खाद सहित बाड़े में रखी लकड़ियां जलकर राख हो गई ।।

Tags:    

Similar News