बीमार गौ माता को गुड़ और हरा चारा खिलाया

By :  vijay
Update: 2025-04-09 18:09 GMT
बीमार गौ माता को गुड़ और हरा चारा खिलाया
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा | पथिक नगर निवासी जादूगर नरेश शर्मा ने अपने मित्र गौभक्त पृथ्वीराज सिंह, दिनेश माली और नारायण जी के साथ फतेह टावर के पास स्थित पीपल फॉर एनिमल गौ उपचार केंद्र में जाकर गौ सेवा की। उन्होंने बीमार गौ माता को गुड़ खिलाया और हरा चारा खिलायाबीमार गौ माता को गुड़ खिलाया और हरा चारा खिलाया। इस अवसर पर उन्होंने समाज को एक संदेश दिया कि जन्म दिवस पर फालतू खर्चे करने के बजाय सेवा करके जन्म दिवस मनाया जाए, जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाए और लोगों को भी प्रेरणा मिले।"

Tags:    

Similar News