दौलतपुरा को जोरावरपुरा ग्राम पंचायत में ही रखने की मांग को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन

मांडल (सोनिया सागर)। दौलतपूरा ग्रामवासियो ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर उनके गांव को वर्तमान पंचायत जोरावरपुरा में ही रखने की मांग की गई। नए आदेश के तहत उनके गांव को भावलास पंचायत में रखा गया है जिसे हटा कर जोरावरपुरा पंचायत में ही रखने की माँग की। बुधवार को क्षेत्र के दौलतपुरा गांव के वाशिंदों ने तहसील कार्यालय पहुचकर आपत्ति स्वरूप तहसील दार को ज्ञापन सोप कर उनकर गांव दौलतपुरा को जोरावरपुरा पंचायत में रखने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायतो में गाँवो को जोड़ने को लेकर आपत्तियां मांगी गई। उसके तहत सभी ग्रामवासियो ने अपने गांव दौलतपुरा को जोरावरपुरा ग्राम पंचायत में ही रखने की मांग की। साथ आये हुए ग्रामीणों ने बताया उनके गांव से ज़ोरावर पूरा पंचायत मुख्यालय कुछ ही दुरी पर पड़ता है जिस कारण पैदल ही पंचायत जाकर काम करवा सकते है जब की भवलास पंचायत की दुरी उनके गांव से करीब 8 किलोमीटर पड़ती है जहाँ पर जाने के लिए खुद का साधन हो तो ही जाया जा सकता है क्यों उस रास्ते के लिए कोई भी टेम्पो बस आदि की सुविधा नही है। अतः ग्रामवासियो ने माँग की उनके गांव को जोरावरपुरा ग्राम पंचायत में ही रखा जाये।