गांवो में दुर्गा अष्टमी का पर्व मनाया

By :  vijay
Update: 2025-04-05 14:01 GMT
गांवो में दुर्गा अष्टमी का पर्व मनाया
  • whatsapp icon

आकोला ( रमेश चंद्र डाड)कस्बे सहित क्षेत्र के होलीरड़ा ,चांदगढ़, नाहरगढ़,रानीखेड़ा, गेतापारोली,जीवा का खेडा, रघुनाथपुरा, अडसीपुरा, इंदोकडा का झुंपडिया, श्रीपुरा, थंला, गेगा का खेड़ा, दोवनी,बडलियास, बंरूदनी, सिंगोली चारभुजा,खजीना,सुरास गांवो में नवरात्रि महोत्सव के तहत अष्टमी को घरों में दुर्गा अष्टमी का पर्व पारंपरिक श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया । इस दिन घरों में ग्रामीणों ने कुल की देवी दियाडी की पूजा अर्चना की लापसी चावल का भोग लगाया और परिवार व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। रविवार को गांवो में शक्ति के प्रतीक नेजे निकलेंगे इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Tags:    

Similar News