
मोड का निंबाहेड़ा हजरत सैयद शाह छापर वाले सरकार र. अ. का 42 वा उर्स मुबारक ऐजाज मोहम्मद ने बताया कि दरगाह कमेटी एंड आशिके रसूल कमेटी द्वारा बताया गया कि, 07 अप्रैल 2025 को परचम कुशाई के साथ उर्स का आगाज किया जाएगा और महफिल का प्रोग्राम रखा जाएगा , 08 अप्रैल 2025 मंगलवार बाद नमाजे जौहर चादर शरीफ जामा मस्जिद से आस्ताना ऐ बारगाह में पेश कि जाएगी।
वे महफिलें कव्वाली का प्रोग्राम रखा जाएगा, जिसमें हिंदुस्तान के जाने माने कव्वाल जुनेद सुलतानी आकर अपनी परफॉर्मेंस पेश करेंगे।
9 अप्रैल को कुल की रस्म अदायगी के साथ उर्स समापन किया जाएगा।
उर्स में आने वाले तमाम जायरीनों के लिए खाने की व्यवस्था दरगाह कमेटी की ओर से की गई है