पुलिस और वन विभाग की दो कार्रवाई-: कोयला से भरे दो ट्रक पकड़े, दो लाख रुपये कीमत की खैर की लकड़ी बरामद

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की पारोली थाना पुलिस ने बिना बिल्टी परिवहन कर ले जाया जा रहे कोयले सहित दो ट्रकों को डिटेन किया है, जबकि वन विभाग ने 2 लाख रुपये कीमत की खैर की लकडिय़ां जब्त की है।
पारोली पुलिस के अनुसार, एएसआई गोपाल सिंह व दीवान रामेश्वर लाल ने शनिवार को पारोली क्षेत्र में धनवाड़ा चौराहा और थाने के सामने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुये कोयला परिवहन करते दो ट्रकों को रोका। इन ट्रक चालकों के पास कोयला परिवहन से संबंधित बिल्टी आदि दस्तावेज नहीं थे। ऐसे में दोनों ट्रकों को डिटेन कर वन विभाग को सूचना दी गई है।
इसी तरह वन विभाग मांडलगढ़ की टीम ने मांगथलां पंचायत के सांई पीपला गांव क्षेत्र में कार्रवाई करते हुये खैर की लकडिय़ां जब्त की है। जब्त लकडिय़ों की कीमत दो लाख रुपये बताई गई है। इस कार्रवाई के बाद इस तरह के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे लोगों में खलबली मच गई।