गौ भक्तों ने नाले में गिरी गौमाता को निकाला

By :  vijay
Update: 2025-04-11 12:35 GMT
गौ भक्तों ने नाले में गिरी गौमाता को निकाला
  • whatsapp icon

रायपुर किशन खटीक /, कस्बे के गंगापुर रोड स्थित खेल मैदान के द्वितीय द्वार पर ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए गंदे नाले में अचानक गौ माता के गिरने से आसपास निवास करने वाले गो भक्तों को पता चला तो उन्होंने तुरंत गौ माता को गंदे नाले से बाहर निकाल कर राहत प्रदान की। आए दिन इस नाले में नियमित सफाई नहीं होने से गौ माता सहित कई प्रकार के पशु गिर जाते हैं जिससे उन्हें गहरी चोट लगती है। पिछले 5 वर्षों से ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में शिकायत की गई लेकिन इस और किसी का ध्यान नहीं है। उल्टे जन प्रतिनिधि शिकायतकर्ता को डाटने लग जाते हैं एवं खरी खोटी सुनाते हैं। दो माह पूर्व खेल मैदान के नाले मे गौ माता गिर गई थी जिसका पता कई दिनों बाद चला पता चला तब तक गौ माता मर चुकी थी। स्वयं जनप्रतिनिधि ने यह दृश्य देखा लेकिन आज तक इस ओर किसी प्रकार मूक जानवरों के प्रति राहत के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए। ग्राम पंचायत के प्रति खेल मैदान के आसपास रहने वाले समस्त गो भक्तों ने गहरा रोष प्रकट किया ।

Tags:    

Similar News