
रायपुर किशन खटीक/ बजरंग मंडल द्वारा पंडित राधेश्याम वैष्णव के नेतृत्व में अखाड़ा हनुमान मंदिर पर प्रातः 10:00 बजे अखंड रामायण पाठ प्रारंभ हुआ जो 12 जनवरी शनिवार को प्रात यज्ञ के साथ संपन्न होगा। संगीतमय अखंड रामायण पाठ में मुकेश त्रिवेदी, गोपालकृष्ण त्रिवेदी, रमेशचंद्र वैष्णव, एकलव्य वैष्णव सहित अन्य भक्त पूरा सहयोग कर रहे हैं। अखंड रामायण पाठ के दौरान बजरंग मंडल के अध्यक्ष मनोज वैष्णव, कन्हैयालाल वैष्णव, राजकुमार सेन, चुन्नीलाल सेन, देवीलाल माली, राजेंद्र माली, नानूराम माली, हेमंत नामदेव सहित कई हनुमान भक्त उपस्थित थे। 12 अप्रैल हनुमान जयंती को लेकर जगदीश माली द्वारा हनुमान प्रतिमा को गुजरात के सारंगपुर हनुमान प्रतिमा की तरह सजाया गया है। पूरे मंदिर परिसर में भव्य सजावट की गई है। अखाड़ा हनुमान मंदिर की समस्त दीवारों को केसरिया रंग में रंग जा रहा है तथा पेंटर नामदेव द्वारा हनुमान जी के आकर्षक चित्र बनाए जा रहे हैं। अखाड़ा हनुमान मंदिर से विशाल शोभायात्रा शाम 4:30 बजे निकलेगी जिसकी समस्त तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। पूरे रायपुर उपखंड मुख्यालय को बस स्टैंड सहित समस्त चौराहों को भगवा पताकाऐं लगाकर ,जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर एवं होर्डिंग से सजाया गया है। चारभुजा मंदिर परिसर में स्थित मंगलकारी हनुमान मंदिर पर 1008 लड्डू प्रसाद के रूप में तैयार किये जा रहे हैं। 12 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव पर शाम 5:00 बजे महा आरती के बाद शोभायात्रा के दौरान 1008 लड्डूओं का प्रसाद वितरण किया जाएगा।