13 अप्रैल को हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा बैसाखी पर्व

By :  vijay
Update: 2025-04-11 13:01 GMT
13 अप्रैल को हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा बैसाखी पर्व
  • whatsapp icon


भीलवाड़ा -  गुरूद्वारा साहिब, सिन्धुनगर में बैसाखी पर्व (खालसा सृजना दिवस) श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया जाएगा।

सचिव ऋषिपाल सिंह ने बताया कि रविवार 13 अप्रैल बैसाखी पर्व के अवसर पर प्रातः 8 बजे से विशेष कीर्तन दीवान सजेगें, जिनमें ज्ञानी करनैल सिंह जी एवं सुखबीर सिंह जी संगत को गुरबाणी कीर्तन द्वारा निहाल करेगें।

9 बजे गुरुद्वारा साहिब से गुरु गोबिंद सिंह चौराहे तक संगत गुरबाणी कीर्तन करते हुए जाएगी। नगर निगम के सहयोग से चौराहे पर ’’खंडा साहिब’’ सुशोभित किया जाएगा एवं प्रातः 10 बजे सामूहिक अरदास के उपरान्त प्रसाद वितरण होगा।

शाम 7.30 बजे से गुरबाणी कीर्तन के आयोजन होंगे। इस अवसर पर पंजाब से आए रागी भाई अमनदीप सिंह जी संगत को गुरबाणी कीर्तन द्वारा निहाल करेंगे। रात 9.30 बजे सामूहिक अरदास के उपरान्त गुरू का लंगर अटूट वितरित होगा।

गुरप्रीत सिंह ने बताया कि प्रबंधक कमेटी द्वारा इस पावन अवसर पर प्रतिभावान सिक्ख विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को, जिन्होंने समाज को गौरान्वित किया हो उन्हें ’’खालसा अचीवमेंट अवार्ड’’ से सम्मानित किया जाएगा।

Tags:    

Similar News