
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- दुर्गा अष्टमी के चलते सवाईपुर कस्बे सहित सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, रेड़वास, सबलाजी का खेड़ा, कुड़ी, बोर्डियास, खजीना, सोपुरा, रेड़वास आदि ग्रामीण आंचल में घर-घर में दियाड़ी माता की पूजा अर्चना की गई । वही सवाईपुर क्षेत्र में रड़ा की माता, जीण माता, चामुंडा माता सहित शक्तिपीठों में विशेष पूजा अर्चना के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । शुभ मुहूर्त में कुल की देवी माता की विशेष पूजा अर्चना की गईह । घरों में चावल व लापसी बनाकर दिहाड़ी माता को भोग लगाया गया, वहीं परिजनों ने दिहाड़ी माता को भोग लगाकर परिवार जनों ने सुख समृद्धि की कामना की ।।