
भीलवाड़ा | कोटडी कोर्ट में कोटडी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ द्वारा कोर्ट कैम्पस में गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए पानी एवम् दाने के लिए परिंडे लगाए गए और उन परिंडों में दाने पानी कि व्यवस्था कि गई इस मौके पर कोटडी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, वासुदेव पंचोली, सत्यनारायण साहू, दिनेश शर्मा, विश्वास वैष्णव, यूसुफ खान पठान, तनिष डांगी, जयदीप सिंह, गोविन्द पुरोहित, शिवप्रकाश भट्ट, राजेश आचार्य इत्यादि अधिवक्ता मौजूद थे