सात साल से फरार 25 हजार के ईनामी को बाड़मेर से पकड़ा, गुजरात व राजस्थान में पहचान छिपाकर काट रहा था फरारी

By :  prem kumar
Update: 2025-04-03 15:06 GMT
सात साल से फरार 25 हजार के ईनामी को बाड़मेर से पकड़ा, गुजरात व राजस्थान में पहचान छिपाकर काट रहा था फरारी
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में सात साल से फरार 25 हजार रुपये के ईनामी को जिला विशेष टीम बाड़मेर से डिटेन कर ले आई, जिसे आसींद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपित राजस्थान और गुजरात में जगह बदलते हुये पहचान छिपाकर फरारी काट रहा था।

पुलिस के अनुसार, आसींद थाने पर दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में जौधपुर जिले के ओसिया थाने के हाणिया निवासी श्यामलाल पुत्र घेवरराम विश्नौई सात साल से फरार था। इस पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। जिला विशेष टीम ने बाड़मेर से उक्त आरोपित को दबोच लिया। टीम उसे आसींद थाने ले आई, जहां तफ्तीश के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।   

Similar News