
भीलवाड़ा |विद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले छात्रों के लिए एक विशेष " परसोना" ब्रिज कोर्स का आयोजन किया गया। यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए सहायक सिद्ध हुआ जो अपने पिछले विषयों की पुनरावृत्ति करना चाहते थे और नए सत्र के लिए बेहतर तैयारी करना चाहते थे।
इस ब्रिज कोर्स में विभिन्न विषयों पर ध्यान दिया गया, जिससे छात्रों को अपनी बुनियादी समझ को मजबूत करने और आगामी कक्षा के पाठ्यक्रम को समझने में सहायता मिली। शिक्षकों ने सरल एवं रोचक तरीके से पढ़ाई कराई, जिससे छात्र आसानी से नए विषयों को आत्मसात कर सके, कोर्स का समापन पारितोषिक वितरण के साथ हुआ जिसमें विजेता रहे बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
ब्रिज कोर्स के सफल समापन के बाद,में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हवन के साथ बड़े उत्साह के साथ हुई। प्रधानाचार्य श्री अश्लेष दशोरा ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और नए सत्र में मेहनत और अनुशासन बनाए रखने की प्रेरणा दी।
छात्रों ने भी नई कक्षाओं, नए मित्रों और नई किताबों के साथ अपने नए सफर की शुरुआत की। स्कूल परिसर में एक नई ऊर्जा और उमंग का वातावरण देखने को मिला।