
धनोप (राजेश शर्मा) । नवरात्रि गुरुवार 3 अप्रैल को बलाई समाज धर्मशाला में धनोप माताजी के सेवानिवृत्त तहसीलदार पुष्पेंद्र कुमार महुआ खुर्द की अध्यक्षता में व भोजाराम प्रधानाचार्य काछोला के मुख्य अतिथि के सानिध्य में देबीलाल डियाल देवरी के पिताश्री की स्मृति मे बोरिंग (ट्यूबवेल) खुदवाया गया। धर्मशाला अध्यक्ष गोवर्धन बुनकर ने बताया कि इस मौके पर समाज के सभी पंच पटेल उपस्थित रहे। रामपाल महुआ खुर्द, शंकर नयागांव, सुरेश आसन, कैलाश आसोप, जगदीश, मोती, महावीर राज्यास, राजू धनोप, शान्ती लाल कालियास, नानू फूलिया खुर्द, कमलेश अरणिया, राजू, बन्ना तस्वारिया बांसा, महादेव कंवलियास, गोपाल लोहड़ी, रमेश सथाना, गोपाल कादीसहना, रामपाल खामोर, जेबीआर अध्यक्ष रामरतन डाबला, श्री राम डाबला, बलाई समाज धर्मशाला अध्यक्ष गोवर्धन राठौड़िया (बुनकर) ने सभी का आभार वक्त किया।