प्रदेश में हीट वेव का अलर्ट, यूबीटी कार्यरत डॉक्टर का सेवाकाल हो रहा पुरा आखिर इन विषम परिस्थितियो को कौन निपटेगा ?

Update: 2025-04-06 14:40 GMT
प्रदेश में हीट वेव का अलर्ट, यूबीटी कार्यरत डॉक्टर का सेवाकाल हो रहा पुरा आखिर इन विषम परिस्थितियो को कौन निपटेगा  ?
  • whatsapp icon

 


भीलवाड़ा दिनेश साहू: प्रदेश में प्रशासन द्वारा पूर्व में ही इस वर्ष अत्यधिक गर्मी हीट वेव का अलर्ट जारी किया जा चुका है, हीट वेव के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारी के लिए कमर कस ली है l

लेकिन प्रशासन इन विकट परिस्थितियों को कैसे निपटेगा, क्यों की सरकार द्वारा लगाए गए यूबीटी कार्यरत चिकित्सा कर्मियों का समय काल पूरा होने जा रहा है, सरकार द्वारा हीट वेव को देखते हुए हर पीएचसी व सीएच सी पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जानी है,

28 यूबीटी तथा राज्य में 600 से अधिक चिकित्सक पीएससी एवं सीएससी में कार्यरत है समय अवधि नहीं बढ़ने से जिले तथा संपूर्ण राजस्थान की चिकित्सा व्यवस्था पर विपरीत पड़ने वाले इस प्रभाव पर आखिर सरकार ने किस तरह की तैयारी कर रखी है l

इससे पहले ही चिकित्सा विभाग में MO की भर्ती रद्द एवं स्नातकोत्तर के लिए चयन हुए चिकित्सकों के जाने से चिकित्सा सेवा पहले से ही बहाल व्यवस्था में चल रही है l

ऑल राजस्थान एमबीबीएस डॉक्टर्स एसोसिएशन के साथ अन्य कई संस्थाओं द्वारा मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखकर इस विकट परिस्थिति को निपटने के लिए अवगत कराया जा चुका है l

क्या आखिर समय रहते सरकार इन चिकित्सकों की समय अवधि बड़ा पाएगी या राजस्थान की जनता को इस हीट वेव के कोहराम से जूझना पड़ेगा l

Similar News