अखिल भारतीय गाडरी महासभा की महापंचायत संपन्नमात्रिकुण्डिया,बिन्दौली में डीजे ,धोवरा प्रथा बंद
मात्रिकुण्डिया अखिल भारतीय गाडरी महासभा द्वारा आम गाडरी समाज मेवाड़ चारों चौखला (चितौड़गढ़ , भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर) में गंगा माता मंदिर जिर्णोद्धार और झगड़ा कुप्रथा में सुधार के प्रयास बाबत् महापंचायत का आयोजन मात्रिकुण्डिया गंगा माता मंदिर परिसर में रखा गया।
इस महापंचायत में गंगा माता के मंदिर जिर्णोद्धार और पूरे मेवाड़ में समाज में चल रही झगड़ा कुप्रथा की राशि को नियंत्रित और कम करके 311000 रुपए का फैसला लिया गया।समाज में व्याप्त कुरीतियों में से कुल 9 मुद्दों पर निर्णय लिया गया जिसमें मुख्यतः बिन्दौली में डीजे बंद, धोवरा प्रथा बंद,मांगना में सिर्फ चार तौला सोना व 1.5 किलो चांदी तक ही मान्य का निर्णय लिया
मंच संचालन कर्ता रामचंद्र रूपपूरा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गाडरी समाज प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल गाडरी खेमाणा थे।आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता मांगीलाल गाडरी नंदपुरा ने की।
विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रतन मुरोली,चितौड़गढ़ जिलाध्यक्ष छोगालाल गाडरी, भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष भीमचंद गाडरी ,राजसमंद युवा जिलाध्यक्ष गणेश गाडरी, पूर्व जिलाध्यक्ष नाना लाल गाडरी थे।