
आकोला ( रमेश चंद्र डाड)कस्बे सहित क्षेत्र के होलीरड़ा ,चांदगढ़, नाहरगढ़,रानीखेड़ा, गेतापारोली,जीवा का खेडा, रघुनाथपुरा, अडसीपुरा, इंदोकडा का झुंपडिया, श्रीपुरा, थंला, गेगा का खेड़ा, दोवनी,बडलियास, बंरूदनी, सिंगोली चारभुजा,खजीना,सुरास गांवो में रविवार को रामनवमी का पर्व मनाया गया। कस्बे में प्रमुख कार्यक्रम रघुनाथ मंदिर पर आयोजित हुआ । पुजारी गणेश पाराशर ने बताया कि इस दिन 12:15 बजे पूजा अर्चना के बाद राम जानकी की विशेष आरती हुई। बनास नदी किनारे स्थित शिव मंदिर पर भी महंत रामस्नेही दास जी महाराज ने बताया कि इस दिन राम जानकी की विशेष आरती हुई और प्रसाद वितरित किया।
बडलियास में रामनवमी पर निकाली श्री रामजी की शोभा यात्रा

बड़लियास (रोशन वैष्णव)
बडलियास में रामनवमी पर निकाली श्रीरामजी की शोभा यात्रा शोभा यात्रा बड़लियास के बेगू रोड, गाडरी मोहल्ला ,होते हुए चमन चौराहा व पुराना बस स्टैंड होते हुए श्री लक्ष्मी नाथ भगवान बड़े मंदिर तक श्रीराम भगवान की झांकी व सखी मित्र मण्डल की महिलाओं द्वारा नाच गान करते हुये व युवा RSS के कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिको , महाराजा दिलीप सिंह कल्याण नाथ , ओमप्रकाश काबरा ,प्रकाश रेगर, रामेश्वर सोनी , ओम प्रकाश पोरवाल, कृष्ण गोपाल पोरवाल भंवर लाल सोनी, सुरेशचन्द सेन, मनोज सेन, यश सोनी,भंवर सिंह ,अनिल सोनी, शिव सेन,चेतन सोनी , अजय गाडरी किशन गाडरी ,प्रिंस , चीकू सोनी बडलियास थाने से पुलिस जाप्ता सहित गणमान्य नागरिक शोभा यात्रा में सम्मिलित हुये नन्हे बाल गोपाल व युवा वर्ग भी नाचते हुये शोभा यात्रा का आनन्द लिया शोभायात्रा दिन में 3:15 बजे से लेकर 6:15 बजे तक चलि व श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर प्रसाद वितरित किया गया भक्तों को