जिला एवं सेशन न्यायाधीश जैन बार एसोसिएशन ने किया स्वागत, सौंपा ज्ञापन
मांडलगढ़ (महावीर सेन) । जिला एवं सेशन न्यायाधीश भीलवाड़ा अभय कुमार जैन के प्रथम बार आगमन पर बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं से परिचय किया।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला एवं सेशन न्यायाधीश भीलवाड़ा का बार एसोसिएशन द्वारा सभी अधिवक्ताओं की मौजूदगी में माल्यार्पण कर, साफा बंधवाकर स्वागत किया। साथ ही एडीजे विशाल भार्गव, सी जे एम नागेन्द्र सिंह,ए सी जे एम अभिषेक कोड़प का भी माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर कर स्वागत किया। सभी अधिवक्ताओं ने जिला एवं सेशन न्यायाधीश भीलवाड़ा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि मांडलगढ़ में अपर जिला एवं सेशन महोदय के कैम्प कोर्ट का संचालन 2017 से हो रहा है। एडीजे कैम्प कोर्ट के स्थाईकरण हेतु अवगत कराया।
मांडलगढ़ मुख्यालय पर सिविल कोर्ट की आरक्षित भूमि पर न्यायालय की स्थापना हेतु बजट स्वीकृति दिलाई जावे। न्यायालय परिसर में महिला,पुरुष शौचालय के बजट की दिलाई जाए। बड़लियास थाना क्षेत्र का आपराधिक क्षेत्राधिकार मांडलगढ़ न्यायालय के क्षेत्राधिकार में किया जावे। न्यायालय परिसर में पार्किंग शेड के लिए भी बजट स्वीकृति दिलाया जाए।
उक्त ज्ञापन के माध्यम से सभी मांगों को लेकर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर को भिजवा कर मांगो को पूरी करने का आश्वाशन दिया। बैठक को जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने सभी अधिवक्ताओं को संबोधित किया। वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश चंद तंबोली ने अधिवक्ताओं हितो को लेकर अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में अतिथियों का आभार एवं कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन अध्यक्ष जमना लाल सेन ने किया।
इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष जमना लाल सेन,वरिष्ठ अधिवक्ता महेश सुखवाल, गिरधारी लाल आचार्य,देवेन्द्र पोरवाल, कैलाश चंद तंबोली,सत्यनारायण जीनगर, सांवरमल रेबारी, ऋतुराज सिंह राठौड़, पृथ्वीपाल सिंह पुरावत,हरीश सनाढ्य, मनीष वैष्णव, संदीप शर्मा, उदय लाल गुर्जर,सुरेश त्रिपाठी, निरंजन राव,दिनेश तंबोली,मुकेश पडियार, सत्यनारायण माली, हीरा लाल जीनगर, किशन लाल मथुरिया,भेरू लाल शर्मा, संजय खटीक, मुकेश सोनी, राधेश्याम शर्मा, अरविंद वैष्णव, ओमप्रकाश पालीवाल,,निहाल सेन,ब्रजमोहन शर्मा, योगेश श्रोतरीय , मथुरा लाल मीणा, खुशाल गोधवानी,सुरेंद्र सिंह राजावत, पवन जीनगर, नितिन सारस्वत,देवेन्द्र पोरवाल, शिवप्रकाश वैष्णव, चंद्रप्रकाश तंबोली,, ममता मीणा, शैतान मीणा,वीरेन्द्र राव, कन्हैया खटीक, मनजीत गुर्जर, नरेश रायका, वेंकटेश चाष्टा, जगपाल सिंह पुरावत ,पृथ्वीराज पारीक,महावीर मीणा, अजय साहू, ऋषिपाल गुर्जर,प्रदीप सुथार,सहित सभी अधिवक्ता व मुंशी गण उपस्थित रहे।