
भीलवाड़ा शहर के प्रसिद्ध मोती बावजी चौराए पर श्री संकट वीर बालाजी मंदिर चौक मैं महिला मंडल द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन बुधवार को हुआ संपन्न समाज सेविका मिट्ठू देवी तेली ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया महिला मंडल ने फाग महोत्सव तत्पश्चात महा आरती के बाद किया प्रसाद वितरित मौके पर सुनीता तेली लीला जैन सहित कही भक्तजन एवं मोती नगर की समस्त महिला मंडल उपस्थित रही l