
भीलवाड़ा | वार्ड 42 न्यु हाऊसिंग बोर्ड शास्त्री नगर हरी पिपलेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार सुबह से महिलाएं सजधजकर मन्दिर में परम्परागत ढंग से गणगौर माता की पूजा करी |पति की लम्बी आयु के लिये सुहागन महिलाओं ने व्रत रखा|पूजा के दौरान महिलाओं ने मां गौरी को फूल फल अक्षत ओर घूप-दीप अर्पित कियें|विवाहित महिलाओं ने अपनी हथेलीयों में पानी व दूप घास लेकर गौरीशंकर को चढ़ाये | तत्पश्चात महिलाओं ने ईसर गणगौर की सवारी को न्यु हाऊसिंग बोर्ड की भ्रमण कराया |पार्षद रोमा लखवानी ने बताया की महिलाएं भजन-कीर्तन गात नाचते चल रही थी| कार्यक्रम में सुशीला डाड , मधु काबरा , मुन्नी चेचानी , मोना डाड , डोली त्रिपाठी , मंजू शर्मा , संयोगिता त्रिपाठी , अंगूर बाला मेनारिया ,तरूणा घीया ,सुनीला लाहोटी , सुनीता चन्डालिया ,वीना बम्ब ,अनिता ढाबरीया , मानसी बम्ब ,हेमलता पांडे , निर्मला अग्रवाल , अंजू ढाबरीया ,शीतल त्रिपाठी ,शिवानी सोमाणी सहित महिलाएं मौजूद थी|